सडक हादसे में 11 लोगों की मौत

accident-11- killed -in -road -accident-madhya -pradesh-india

बैतूल:मध्य प्रदेश:4 नवम्बर । आज बस और टवेरा में हुई भिंडत में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।

एक अधिकारी के अनुसार तेज रफतार से आ रहीं टवेरा बस में घुस गई जिससे टवेरा के चालक और उसमे सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । मृतकों की पहचान हो गई है । पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है ।