जहरीली गैस से 11 लोगों की मौत

ludhiana -11 people- died- due -to -poisonous- gas-punjab-india

लुधियाना:पंजाब:30 अप्रैल । जहरीली गैस से 11लोगों की मौत हो गई । यह हादसा एक परचूनी की दूकान के आसपास हुआ जहां से संभवत सीवरेज लाइन के चैम्बर से जहरीली गैस का रिसाव हुआ ।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार  सीवरेज लाइन में डाले गये कूडे की वजह से जहरीली गैस बन गयी ।गैस रिसाव के बाद घटना स्थल पर बचाव कार्य चला कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया ।घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए है ।photo courtesy social media