50 वर्ष के 110 पूर्व सदस्यों ने मनाया एलुमनी मीट

former -members- of 50 -years -celebrated -alumni -meet- together-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 9 जनवरी । नंबर वन राज एयर SQN एनसीसी की एलुमनी मीट एनसीसी यूनिट में आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 1969 से 2019 तक पास आउट सदस्य शामिल हुए।

पांच वर्षो बाद आयोजित इस एलुमनी मीट में एक दूसरे से मिलकर सभी पूर्व कैडेट अतिउत्साही दिखे। जो कि कुछ सदस्य भारतीय सेना में विभिन्न पदों से रिटायर्ड व वर्तमान में कार्यरत है ।इस दौरान हुई डांस पार्टी को सभी पूर्व कैडेट्स ने भरपूर लुत्फ उठाया।

एलुमनी मीट में यूनिट के सीनियर सदस्य CGI R S Chouhan(Retired) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही यूनिट के सीनियर सदस्य कौशल सिंह राठौड़, Gp. Capt.अशोक कोहली(Retired),Gp. Capt. गणपत सिंह राठौर(Retired), Gp.Capt. S S Dholia(Retired)को सम्मानित किया गया।

यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा ने एलुमनी मीट के आयोजक CGI कैप्टन दिग्विजय सिंह चौहान, रामप्रिया शर्मा, आई.डी. गोयल, दिव्य भूषण, तरुण टांक, राजीव गौड़, प्रदीप झाला, आशीष चतुर्वेदी सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह एलुमनी मीट सफलता पूर्वक हो सकी।
इस अवसर पर सभी सदस्यों को एलुमनी मीट की यादगार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में वर्तमान कैडेट्स सूर्यवर्धन, भूपेंद्र स्वामी, राजेश कुमार, विकास और एकलव्य का भी सम्मान किया गया जिन्होंने इस आयोजन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।