चमोली:उत्तराखंड: 19 जुलाई ।पर्यटन स्थली चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे परियोजना की साइट पर करंट आने से 12 लोगों की मौत हो गई और 5 लोगों की स्थिति नाजुक है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की मजिस्ट्रयल जांच के आदेश दिए है । घायलों को हेलीकाप्टर से देहरादून के एम्स अस्पताल लाया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 5 5 लाख रूपए और घायलों को 11 लाख रूपए की राहत राशि अविलम्ब प्रदान करने के निर्देश दिए हेै ।
रिपोर्ट के अनुसार दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि झुलसे पांच लोगों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है । मृतकों में से दो की पहचान हो चुकी है । हादसा उस समय हुआ जब नमामि परियोजना में कार्य के दौरान तीसरे फेज को जोडते ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट आ गया और मृतक और झुलसे लोग इसकी चपेट में आ गए ।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके का निरीक्षण करने के लिए एवं मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए चमोली के लिए रवाना हो गए है ।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के सम्बध मेे जानकारी ली । मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय को घटना की जानकारी दी है ।