मलप्पुरम (केरल) 7 मई । तनूर इलाके में तुवलथीराम समुद्र तट के निकट आज एक हाउसबोट के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई । नाव में 30 से अधिक लोग सवार थे। मरने वालों में बच्चों की संख्या अधिक है ।
सरकारी सूत्रों के अनुसार बचाव कार्य जारी है ।अधिकांश मृतकों की पहचान नहीं हुई है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।File photo courtesy social media