लम्पी स्किन रोग से राजस्थान के 16 जिलें प्रभावित,केन्द्र से मांगा सहयोग

16 districts- of- Rajasthan- affected- by -lumpy- skin- disease- sought- cooperation- from -the- center-cm-jaipur-rajasthan

जयपुर 4 अगस्त । लम्पी स्किन रोग से राजस्थान के 16 जिलों के अब तक 1.21 लाख पशु प्रभावित हैं। इनमें से 94 हजार पशु उपचार उपरांत 42 हजार ठीक हुए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में गौवंशीय पशुओं में फैल रहे लम्पी स्किन रोग पर चिंता जताते हुए केन्द्र सरकार से गौवंश को बचाने के लिए आर्थिक एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने और बीमारी के प्रभावी नियंत्रण में सहयोग करने के लिए आग्रह किया।

गहलोत ने राज्य के पशुपालकों से धैर्य बनाये रखने एवं गौशाला संचालकों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं से बीमारी के नियंत्रण एवं रोकथाम में राज्य सरकार का सहयोग करने की अपील की है।प्रदेश के जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, पाली, सिरोही, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, चुरू, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, उदयपुर, अजमेर व बीकानेर जिलों में रोग की पुष्टि हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन रोग राजस्थान राज्य सहित देश के गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, असम, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में फैल रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आपातकालीन आवश्यक औषधियां खरीदने के लिए संभाग स्तरीय अजमेर, बीकानेर और जोधपुर कार्यालयों को 8 से 12 लाख रूपए और बाकी प्रभावित जिलों को 2 से 8 लाख रूपए सहित कुल 106 लाख रूपए की अतिरिक्त राषि आवंटित की गई है। यह राशि पूर्व में आपातकालीन बजट में समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों तथा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों को आवंटित राशि के अतिरिक्त जारी की गई है।