18वां बाल एकांकी नाट्य समारोह 8 सितम्बर को

Festival-18th- Children's- Single -Theater -Festival -on- 8th -September-ajmer

अजमेर (6 सितम्बर ) ‘‘आप-हम’’ व ‘‘सपना’’ संस्थान् द्वारा आयोजित व नगर निगम के सहयोग से 18वां अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह का आयोजन 8 सितम्बर को जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया जा रहा है।

संस्थान् अध्यक्ष विष्णु अवतार भार्गव ने बताया कि समारोह गुरूवार को सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें जिले की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा नाटकों का मंचन किया जायेगा, जिनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, निर्देशक, रूप सज्जा, मंच सज्जा आदि के पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

सपना संस्था के सचिव अमित भारद्वाज ने बताया कि दर्शकों को लक्की ड्रा के प्रथम पुरस्कार स्वरूप एम.पी.नानकराम की ओर साईकिल प्रदान की जावेगी इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी दर्शकों के लिए रखे गये है।समारोह में नाट्यविद्या में विशेष योगदान के लिए भरतमुनि सम्मान भी प्रदान किया जायेगा।  समारोह में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।