अंजीर, पपीता एवं अमरूद की देखभाल करेंगे 19 अधिकारी

papaya19 -officers -will- take -care -of- fig- papaya - guava-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 10 जून। अंजीर,पपीता एवं अमरूद की पैदावार और इनकी देखभाल के लिए 19अधिकारियों की भर्ती की जाएगी ।

सिरोही के अंजीर उत्कृष्टता केंद्र में उपनिदेशक उद्यान (अनुसंधान), कृषि अनुसंधान अधिकारी, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक व सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 1-1 पद तथा सहायक कृषि अधिकारी के 2 पद स्वीकृत किए गए हैं।

दौसा के पपीता उत्कृष्टता केन्द्र में उपनिदेशक उद्यान (अनुसंधान), कृषि अनुसंधान अधिकारी, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक व सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 1-1 पद तथा सहायक कृषि अधिकारी के 2 पद सहित कुल 7 पदों का सृजन किया जाएगा।

सवाई माधोपुर के अमरूद उत्कृष्टता प्रशिक्षण केंद्र में कृषि अनुसंधान अधिकारी कीट, कृषि अनुसंधान अधिकारी पौध व्याधि, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक व कनिष्ठ लेखाकार के 1-1 पद सहित कुल 5 पद सृजित होंगे।

सिरोही के अंजीर उत्कृष्टता केंद्र, दौसा के पपीता उत्कृष्टता केंद्र (एक्सीलेंस सेंटर) तथा सवाई माधोपुर के अमरूद उत्कृष्टता प्रशिक्षण केंद्र के लिए इन अधिकारियों की भर्ती की जाएगी ।