खरगोन:मध्य प्रदेश:9 मई । आज श्रीखंडी से इंदौर के लिए रवाना हुई बस खरगोन जिले में एक बस के पुल से नीचे गिरने से तीन बच्चों समेत 20 यात्रियों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस अनियंत्रित होकर बोराड नदी पर बने पुल से नीचे गिर गयी । पुल से नदी की उचाई पंचास फीट से अधिक बतायी जा रही है । हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर हुआ । बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे ,15 यात्रियों के शव मिल गये है ।जहां बस गिरी पानी नहीं था । हादसे में 10 यात्रियों के घायल होने की सूचना है ।इसमे से तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है । प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 —2 लाख और घायल को 50 —50 हजार रूपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है ।
शासन के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये है ।