स्टार्टअप के लिए 250 करोड़ – मुख्यमंत्री

youth-250 crores- for -startup - Chief -Minister-rajsamand-rajasthan-india

राजसमंद, 5 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार युवाओं के आत्मविश्वास में कमी नहीं आने दे रही है।

उन्होने कहा कि हर जिले में यूथ होस्टल खुल रहे हैं तथा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। प्रदेशभर में 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

गहलोत ने आज यहां राजस्थान युवा बोर्ड, उदयपुर संभाग एवं जिला प्रशासन राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का शुभारंभ के मौके पर जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे ।

गहलोत ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए राज्य सरकार कई प्रभावी निर्णय ले रही है। युवाओं को कौशल एवं तकनीकी नवाचारों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने, उनकी प्रतिभा को तराशने तथा निखारने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सशक्त, शिक्षित तथा विकसित युवा पीढ़ी की अहम भूमिका रहेगी।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि उन्ही की दूरदृष्टि के कारण देश में संचार क्रांति आई। हम भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तथा जल्द ही युवाओं के दम पर राजस्थान को आईटी के क्षेत्र में अव्वल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 500 विद्यार्थियों को विदेश भेज रही है, ताकि वे अपने हुनर को निखारें। गांव के बच्चे भी अंग्रेजी बोल सके इसलिए प्रदेशभर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे हैं।