जोधपुर, 9 अक्टूबर । छुटटी के दिन आउंटिग पर निकले छह दोस्तों में से तीन मित्र हादसे का शिकार हो गए ।
हादसे के शिकार उस समय हुए जब छहों दोस्त मंडोर थाना इलाके में सूरपुरा बांध पर नहाने गए । नहाने उतरे 6 में से तीन मित्रों नौशाद अली, इब्राहिम और मोहम्मद इस्माइल की डूब जाने से मौत हो गई जबकि दो मित्रों को डूबते हुए बचा लिया गया ।एक मित्र नहाने नहीं उतरने की वजह से हादसे में शिकार होने से बच गया ।