मोरबी:गुजरात:,30 अक्टूबर । मच्छु नदी में एक केबल पुल के टूटने से कम से कम 30 लोगों की मौत होने की सूचना है ।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त करीब 400 लोग पुल पर थे। पुलिस अभी मौन है ,पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर अधिकारियों से तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और घटना पर निगरानी रखने के लिए कहा।
हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए पांच दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर रविवार की छु्टी होने के कारण काफी भीड़ थी। अफसरों के मुताबिक, रविवार को पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। मोरबी सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रदीप दुधरजिया ने अस्पताल में कई शव लाए जाने की बात कही है ।
लोगों को नदी से निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुल को 26 अक्टूबर को गुजराती नववर्ष दिवस पर जनता के लिए फिर से खोला गया था।साभार फोटो सोशल मीडिया