पटाखा फैक्ट्री में आग 4 की मौत

cracker 4- killed -in -fire- cracker -factory-gujarat-india

मोडासा Aravalli :गुजरात:21 अप्रेल । कल शाम एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई ।

सूत्रों के अनुसार पटाखा फैैक्ट्री में आग कैसे लगी इसकी फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं मिली है ।बताया जा रहा है कि पटाखा फैैक्ट्री के गोदाम के पास ही अन्य भवन बन रहा था । हादसे में मरने वाले चार लोगों के साथ पांच लोग वहां काम कर रहे थे । अचानक आग लगने से पाचों लोग उसमे घिर गये । एक व्यक्ति निकल पाने में कामयाब हो गया जबकि शेष चार लोग जिंदा जल गये ।

आग लगने से जिंदा जल कर मारे गये चारों लोग डूंगरपुर राजस्थान के बताए जाते है । मृतकों की पहचान हो गई है ।। पुलिस मामले की पडताल में जुटी है । photo courtesy social media