बाडमेर , 1 जुलाई ।जोधपुर बाडमेर मार्ग पर बोरानाडा के निकट आज बस और जीप में हुई भिंडत में 5 लोगों की मौत हो गई ।
भिंडत में तीन ने मौके पर ही जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोडा । मृतकों की पहचान हो गयी है ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को विचलित बताते हुए मृत पांचों व्यक्तियों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाए है । ईश्वर इस मुश्किल समय में परिवार को धेैर्य रखने की शक्ति दे ।