50 वी सीनियर राष्ट्रीय कैरम चैंपियनशिप 7 नवंबर से दिल्ली में

Carram -50th- Senior -National- Carram -Championship- from 7th- November- in -Delhi-india

Jaipur जयपुर, 2 नवम्बर। सिनको द्वारा प्रायोजित 50 वी सीनियर राष्ट्रीय कैरम चैंपियनशिप आगामी 7 नवंबर से 11 नवंबर तक नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में होगी।

पांच दिवसीय इस कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन शाम 7:00 बजे अंतरराष्ट्रीय कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष जोसेफ मेयर करेंगे।
राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राजस्थान की पुरुष तथा महिला टीमें भी भाग लेंगी।वरिष्ठ कैरम खिलाड़ी जितेंद्र भार्गव की अध्यक्षता में एक 3 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है । समिति पुरुष तथा महिला खिलाड़ियों का चयन कर रही है ।