50वीं सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप: राजस्थान की टीमे कल रवाना होगी

carrom-50th -Senior- National -Carrom -Championship- Rajasthan- teams- will- leave- tomorrow-jaipur-rajasthan-india-delhi

नई दिल्ली, 5 नवम्बर। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 7 नवम्बर से आयोजित होने जा रही 50वीं सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में भाग लेने वाली राजस्थान की पुरुष तथा महिला टीम का एलान कर दिया गया हेै ।

दोनों टीमे कल रविवार को जयपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह प्रतियोगिता सोमवार 7 नवंबर से 11 नवंबर तक तक नई दिल्ली में आयोजित हो रही है ।

राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता टीम तथा व्यक्तिगत दोनों स्तर पर आयोजित होगी। पुरुष तथा महिला टीम और उसके मैनेजर निम्न प्रकार से चयनित किए गए हैं।पुरुष टीम 1.पीके सेठी 2.फजल अहमद ( कैप्टन) 3 यासीन बैग 4. मोहम्मद शाहिद 5.साबिर खान और 6.मोहम्मद शोएब। टीम मैनेजर जे के भार्गव होंगे

महिला टीम 1. अनीता बागड़ी 2. प्रोफेसर डा. लक्ष्मी ठाकुर 3.संधाली बागड़ी और 4. श्रीमती रजिया अमानत । टीम मैनेजर गणेश नारायण होंगे।