विधानमंडलों के सचिवों का 59वां सम्‍मेलन राजस्‍थान में

Jaipur-Marriott-Hotel-mind-plus-news

Jaipur जयपुर, 9 जनवरी । देश की विधानमंडलों के सचिवों का 59वां सम्‍मेलन जयपुर में होगा । सचिवों का सम्‍मेलन 10 जनवरी को होटल मेरियट में होगा।

विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इसमें 29 विधानसभाओं के सचिवगण के आने की सूचना राजस्‍थान विधानसभा को मिल गई है।

इन सम्‍मेलनों में देश के सभी राज्‍यों से अधिकारीगण आयेंगे। इनको राजस्‍थान की संस्‍कृति, कला और पर्यटन को दिखाने के लिए 13 जनवरी को भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। तीन दलों में यह अधिकारी रणथम्‍भोर, अल्‍बर्ट हॉल और आमेर सहित विभिन्‍न पर्यटन स्‍थलों की यात्रा करेंगे ।