हर गरीब किसान मजदूर को 72 हजार रुपये देंगे:राहुल गांधी

72 -thousand -rupees- will- be- given -to- every- poor- farmer- and -laborer-Rahul- Gandhi-panipat-haryana-india

Panipat पानीपत, Haryana हरियाणा, 6 जनवरी । भारत जोडो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी सरकार बनने पर हर गरीब किसान मजदूर को 72 हजार रुपये देंगे।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो न्याय योजना लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहते जिसमे समानता न हो। हम मोहब्बत और भाईचारे का हिंदुस्तान चाहते हैं, जहां नफरत और डर न हो। सभी धर्म के लोग और सभी जातियों के लोग एक साथ प्यार से रहें।

उन्होने महंगाई, बेरोजगारी और अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर नोटबंदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से छोड़े व्यापारी उजड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार चंद 100 लोगों के लिए काम कर रही है, जबकि इस देश में 140 करोड़ लोग रहते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी भारत यात्रा के दौरान काफी संख्या में बेरोजगार और सेना में जाने के लिए तैयारी करने वाले युवा मिल रहे हैं। वह लोग रोजगार चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन सरकार वादे से मुकर रही है और युवाओं को देश सेवा से रोक रही है।