अरावली बांद्रा-टर्मिनस श्रीगंगानगर-अरावली एक्सप्रेस का एक कोच उतरा

coach- of- Aravali- Bandra-Terminus -Sriganganagar-Aravalli- Express -alighted-rajasthan-india

अजमेर, 16 मार्च । गाड़ी संख्या 14702 अरावली बांद्रा-टर्मिनस श्रीगंगानगर-अरावली एक्सप्रेस का एक जनरल कोच का पहिया आज पटरी से उतर गया।हादसे में जनहानि की सूचना नहीं है ।

रेलवे सूत्रों के अनुसार ने बताया कि एक जनरल कोच के पहिए खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त कोच के पहिए को पटरी पर लाया गया । जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया जाएगा ।फोटो साभार सोशल मीडिया