BJP को झटका, दिल्ली MCD में आप

AAP -again -in -Delhi- MCD-india

नयी दिल्ली, 6 दिसम्बर । दिल्ली एमसीडी के सम्पन्न हुए चुनाव की मतगणना कल होगी । एग्जिट पोल के अनुसार एमसीडी में   आम आदमी पार्टी भारी बहुमत के साथ काबिज होने जा रही है ।

सर्वे के अनुसार आप को 250 सीटों में से 147 से 177 सीटे मिलने का अनुमान है वहीं भारतीय जनता पार्टी को 60 से 91 और कांग्रेस को 3 से 7 अन्य 5 से 9 सीटे मिलने की उम्मीद है ।