जयपुर, 23 अगस्त। राज्य में पिछले एक माह में अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए 1529 प्रकरणों में 217 लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही 418 एफआईआर दर्ज की गई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं जलदाय डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस, प्रशासन व माइसं विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को जोधपुर के सिहांन्दा में बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 जेसीबी, 11 हाइड्रो मशीनों, 17 ट्रेक्टर कंप्रेशर, 1 ट्रेक्टर, 6 डंपर सहित 37 वाहनों की जब्ती की बड़ी कार्यवाही की है।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पिछले माह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश देने के बाद खान विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राज्य भर में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है।