मुम्बई, 12 नवम्बर । अभिनेता शाहरुख खान कल रात फिर उस समय परेशानी में फंस गए जब एयरपोर्ट पर कस्टम ने बिना शुल्क चुकाए विदेश से घडियों के कवर लाने पर उन्हे और उनकी टीम को रोक लिया ।
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान शारजाह से मुम्बई आने पर एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने उनके पास महंगी घडियों के कवर मिले । इन कवर का कस्टम शुल्क नहीं चुकाया था । घडियों के कवर का कस्टम ड्यूटी का भुगतान नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया और करीब 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए कहा गया।