मुम्बई, 17 मई । हर दिन एक नये विवाद से जुझ रहीं तमाम विवादों के बावजूद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड कमाई कर रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा है ।
अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150.8 करोड़ रुपये रहा है। जबकि अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने केवल 12 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 156.69 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस मामले में आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ भी अदा शर्मा की फिल्म से पीछे रह गई।