नई दिल्ली, 3 फरवरी । गौतम अदाणी की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है , बल्कि बढती ही जा रही है ।
जहां एक ओर बाजार में अदाणी के शेयर लुढकते जा रहं है वहीं राजनीतिक गलियारों में भी 16 विपक्षी दलों ने एक मंच से अदाणी मामले में हल्ला बोलने का फैसला लिया है । 16 दलों ने अदाणी स्टॉक रूट के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए सरकार पर हमले तेज करने का फैसला किया।
बैठक के एक दिन बाद उन्होंने एकजुट होकर इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आरोप का नेतृत्व किया और गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को ठप कर दिया। विभिन्न विपक्षी दलों ने संसद में इस पर चर्चा की मांग करते हुए अडानी मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति जांच या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी वाली समिति की जांच की मांग की है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में जिन 16 दलों के नेताओं की बैठक हुई उनमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, आप, बीआरएस, शिवसेना, राजद, जदयू, सीपीआईएम, भाकपा, राकांपा, एनसी, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस शामिल हैं. (जोस मणि), केसी (थॉमस), और आरएसपी।