अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफतार

Additional -administrative -officer- arrested -taking -bribe-Anti-Corruption -Bureau -Sawai- Madhopur-rajasthan-india-

सवाई माधोपुर, 20 फरवरी । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने सवाई माधोपुर में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभिंक ​शिक्षा में पदस्थापित अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण सक्सैना को आज परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रगें हाथों गिरफतार किया ।

ब्यूरों के अनुसार प्रवीण सक्सैना परिवादी के खिलाफ प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने की एवज में 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफतार किया । ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है ।यह कार्रवाई ब्यूरों की कोटा इकाई ने की ।

एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी स्पेशल यूनिट कोटा इकाई के उप अधीक्षक पुलिसधर्मवीर सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर ट्रेप कार्यवाही की गई ।

ब्यूरों की टीम ने प्रवीण सक्सैना पुत्र शशि भूषण सक्सैना निवासी नगर सेठ के बाग के पीछे,गल्र्स स्कूल रोड़, शहर सवाईमाधोपुर हाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, जिला सवाईमाधोपुर को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया ।एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है।