नयी दिल्ली , 16 नवम्बर । दक्षिण दिल्ली के साकेत की अदालत ने अपनी प्रेमिका की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को-विश्लेषण परीक्षण करने की अनुमति दी है, क्योंकि पूनावाला पुलिस को गलत जानकारी दे रहा है।
पुलिस को संदेह है कि पूनावाला ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर के मोबाइल फोन के साथ क्या किया और जिस आरी से उसने कथित तौर पर उसकी हत्या करने के बाद उसके शरीर को काट दिया, उसके बारे में गलत जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।
सहमति संबंधों में रह रही श्रद्धा वालकर की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज नहीं कराकर आरोपी आफताब खुद ही फंस गया। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने सबसे पहले यही कहा था कि श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई है। ऐसे में पुलिस ने उससे सवाल किया था कि जब श्रद्धा छोड़कर चली गई थी तो उसने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं कराई। यही वह सवाल है कि जिसका आरोपी आज तक जवाब नहीं दे पाया है और इस सवाल में फंसता दिख रहा है। महरौली पुलिस इसे आरोपी के खिलाफ अहम सबूत मान रही है।
इलाज करने वाले डॉक्टर ने आफताब की पहचान कर ली है। डॉक्टर अनिल कुमार के भी बयान दर्ज किए गए हैं।शरीर के पिछले हिस्से की करीब 13 हड्डियां बरामद हो गई हैं। हालांकि डीएनए जांच के बाद ही पता लगेगा कि वह श्रद्धा की हैं या नहीं। श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी ने उसके खाते से अपने खाते में 54 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे।फोटो साभार सोशल मीडिया