लोनी बॉर्डर:उत्तर प्रदेश: 3 जनवरी । भारत जोड़ो यात्रा नौ राज्यों का सफर पूरा करते हुए लगभग 3000 किलोमीटर की दूरी तय करके आज दिल्ली से उत्तर प्रदेश पहुँच चुकी है।कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका बाड्रा ने उत्तर प्रदेश में यात्रा का स्वागत किया।
प्रियंका वाड्रा ने इस मौके पर कहा, हमें सभी भारतयात्रियों पर गर्व है। हर उस भारतवासी पर गर्व हे जो इस यात्रा से जुड़ा। उन्होंने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे बड़े भाई, सबसे ज्यादा गर्व मुझे आप पर है। सत्ता का पूरा जोर लगाया गया। इनकी छवि खराब करने के लिए सरकार ने हजारों करोड़ खर्चे, इनके पीछे एजेंसियां लगाई गईं लेकिन ये डिगे नहीं।”
प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि जैसा कि राहुल गांधी ने कहा है नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं, आप भी एक-एक गली, एक-एक मोहल्ले में मोहब्बत की फ्रेंचाइजी खोलिए। साथ ही उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया।