Jaipur जयपुर, 2 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षकों सहित हजारों कार्मिकों ने आभार जताया।
गहलोत द्वारा कार्मिकों के लिए पदोन्नति के अवसर बढ़ाने, नए पद सृजित करने, भर्तियां कराने, कृषि व कृषक कल्याण के लिए अलग कृषि बजट पेश करने, कृषि संसाधनों के विस्तार कराने सहित अनेक ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कृषि क्षेत्र और कृषक कल्याण के लिए देश में पहली बार राजस्थान में अलग कृषि बजट पेश कर सौगात दी गई है।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य कार्मिकों के हितों में ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिबद्धता के साथ पुरानी पेंशन योेजना को फिर से शुरू कर राज्य कार्मिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है