“बच्ची का जवाब सुनकर पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाये ।”

Ahana- Firozia-ka- javaab- sunakar- pm modi- bhi- apani -hansee -nahin- rok- paaye

New Delhi नई दिल्ली, 27 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जब एक 8 साल की बच्ची ने ऐसा प्रश्न किया जिसे सुनकर प्रधानमंत्री अपनी हंसी नहीं रोक पाये ।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया का परिवार संसद भवन में उनके कार्यालय में मिलने गया था ।सांसद अनिल फिरोजिया की 8 साल की बच्ची जिसका नाम आहना हेै को देखकर PM MODI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसे अपने पास बुलाया और लाड दुलार किया ।पीएम ने बच्ची से पुछा मैं कौन हूॅ, बच्ची ने शर्माते हुए ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर पीएम कुछ देर तक अपनी हंसी नहीं रोक पाये । आहना फि​रोजिया ने पीएम मोदी के प्रश्न पर उत्तर दिया मैं आपको जानती हूं और मैं आपको टीवी पर देखती हूं!”बच्ची ने पीएम से कहा- आप लोकसभा टीवी में काम करते हो ।

प्रधानमंत्री पीएम मोदी और फिरोजिया परिवार जिसमें आहना भी शामिल हेै यह मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । Photo साभार सोैशल मीडिया