वायुसेना का लडाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

Air Force fighter plane crashes

बाडमेर, 28 जुलाई । राजस्थान के बाड़मेर बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में आज भारतीय वायुसेना का एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।
प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीणों ने जोरदार धमाके के साथ आग का गोला नजर आया।विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए है । विमान को एक पायलट उडा रहा था या अधिक इसके बारे में और ​पायलट की स्थिति को लेकर फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं है । ग्रामीणों की माने तो दुर्घटनाग्रस्त लडाकू विमान का मलबा दूर दूर तक फैल गया हे ।भारतीय वायु सेना की ओर से पुष्टि नहीं की गई है ।फोटो साभार एएनआईMiG Crash in  BarmerRajasthan