नयी दिल्ली, 10 जनवरी ।टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को आजकल चर्चा में है । एयर इंडिया की एक उडान में यात्री द्वारा महिला यात्री पर पेशाब करने का विवाद अभी थमा भी नहीं इसीबीच आज एक ओर विवाद चर्चा में है । आप जानना चाहेंगे इस बार क्या हुआ , रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया की एक उडान में परोसे गये खाने में पत्थर निकला है । शिकायत की जांच की जा रही है, यह पत्थर था या ओर कुछ , जांच रपट आने पर इसका खुलासा होगा ।
दिल्ली से काठमांडू जा रही उडान में सवार एक यात्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से उडान में परोसे गये खाने में पत्थर होने की शिकायत प्रबंधन को की है । शिकायत की पुष्टि के लिए पत्थर की फोटो भी सोशल मीडिया पर साया की है ।
यात्री सर्वप्रिय सांगवान ने 8 जनवरी को एयर इंडिया को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर कहा था पत्थर मुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए आपको संसाधनों और धन की आवश्यकता नहीं है। परोसे गए इन-फ्लाइट भोजन की तस्वीरें साझा करते हुए कहा यह भोजन एआई 215 में परोसा गया भोजन है।