लंदन, 21 जुलाई । समुद्र में घूमने गए 6 मित्रों में से पांच सकुशल निकल आये लेकिन अजमेर का इंजीनियर स्टूडेंट पिछले तीन दिनों से लापता है।
लापता युवक को ढूंढने के लिए स्थानीय प्रशासन ने बचाव अभियान चला रखा है लेकिन अभी तक युवक के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है ।
लापता छात्र का नाम सुजल और अजमेर का रहने वाला बताया जा रहा है । लापता छात्र सुजब स्थानीय विश्वविद्यालस में बी टेक अन्तिम वर्ष का छात्र है ।सुजल उस समय समुद्र में लापता हो गया जब अचानक तेज लहरे आयी जिसमें उसके 5 मित्र तो सुरक्षित बच निकले लेकिन सुजल लापता हो गया जिसकी तलाश की जा रही है ।