अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान : होला मिलन समारोह 5 मार्च को

Akhil- Bhartiya- Sahitya- Parishad -Rajasthan- Holi- Milan -ceremony -on- March 5-jaipur-india

जयपुर,20 फरवरी । अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान जयपुर महानगर इकाई का होली मिलन समारोह 5 मार्च को होगा ।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान के अध्यक्ष डॉ मथुरेश नंदन कुलश्रेष्ठ के अनुसार होली मिलन समारोह जयपुर मानसरोवर स्थित मकान नम्बर 75 / 70 में मध्याहन तीन बजे से पांच बजे तक आयोजित किया जायेगा । इस अवसर पर मेरा प्रिय साहित्यकार विषय पर गोष्ठी होगी जिसमें साहित्यकार अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे ।

इस बारे में अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 8764295011 पर प्राप्त की जा सकती है ।