स्कूली दिनों की यादों में खो गए अखिलेश यादव

Akhilesh- Yadav- remembering -school -day-dholpur-rajasthan-india

धौलपुर,7 नवम्बर। धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कार्यक्रम में आज धौलपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरानी यादें ताजा कीं और अपने पुराने साथियों से भी मिले।

उन्होंने स्कूल की कक्षा 6 और अपने 1990 बैच के छात्रों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी समेत काफी संख्या में पूर्व छात्र मौजूद रहे अखिलेश यादव ने धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में वर्ष 1983 में तेरह जुलाई को छठवीं कक्षा में दाखिला लिया था।

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पूर्व छात्र रहे अखिलेश यादव ने स्कूल के प्रथम प्राचार्य कर्नल घई की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसी क्रम में कैप्टन राकेश शर्मा स्टेडियम में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।

इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि आज के छात्र ही राष्ट्र और समाज के भावी कर्णधार हैं। जीवन में लक्ष्य निर्धारण और कठिन परिश्रम करने से ही सफलता मिलती है। छात्र अभी से मेहनत करें और स्कूल और देश का नाम रोशन करें।
यादव राष्ट्रीय मि लिट्री स्कूल के डायमंड जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे ।