नरोदा गाम दंगे प्रकरण के सभी आरोपी बरी

Naroda-All -accused -acquitted -in- Naroda- Gam -riots- case-gujarat-india

अहमदाबाद:गुजरात: 20 अप्रैल । अहमदाबाद की विशेष अदालत ने आज नरोदा गाम दंगे प्रकरण में सभी 68 आरोपियों को बरी कर दिया है ।

कोर्ट ने पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरगी सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया ।इस मामले में 86 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है हालाकि इसमें से 18 आरोपियों की मौत हो चुकी है ।