अखिल भारतीय ध्रुवपद समारोह 14-15 दिसम्बर को, राजेंद्र शर्मा राजू समेत कई हस्तियां होगी सम्मानित

Dhruvpad-ceremony-jaipur.

जयपुर, 13 दिसम्बर ।इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट द्वारा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की सहभागिता व जवाहरकलाकेंद्र के सहयोग से 14-15 दिसम्बर को सायं 5 बजे जवाहर कला केंद्र के कृष्णायन में आयोजित 28 वे अखिल भारतीय नाद निनाद विरासत समारोह ‘ध्रुवपद धरोहर ‘ में कला क्षेत्र की हस्तियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए नवाज़ा जाएगा। यह कार्यक्रम स्वरकोकिला लता मंगेशकर को समर्पित होगा ।

rajenda-sharma-raju-jaipu

इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट की सचिव और समारोह संयोजिका प्रोफ़ेसर डॉ. मधु भट्ट तैलंग ने आज यह जानकारी दी ।उन्होने बताया कि ध्रुवपद के क्षेत्र में पुणे के पं. उदय भवालकर , दिल्ली के पं बृजभूषण गोस्वामी , पखावज के लिए दिल्ली के पं. अनिल चौधरी , अभिनय के क्षेत्र में जयपुर के राजेंद्र शर्मा राजू , मीडिया व उद्घोषक के लिए जयपुर के प्रणय भारद्वाज को सम्मानित किया जाएगा। जयपुर के युवा पखावज वादक ऐश्वर्य आर्य को युवा प्रतिभा सम्मान से नवाज़ा जाएगा। ध्रुवपद समारोह का आग़ाज़ डॉ अनिल चौधरी के पखावज वादन से एवं उनके बाद पुणे के पं उदय भवालकर ध्रुवपद गायन पेश करेंगे

india-Dhruvpad-ceremony-honored

डॉ. मधु भट्ट तैलंग के अनुसार 15 दिसम्बर को पहली प्रस्तुति में जयपुर के पं. प्रवीण आर्य अपने शिष्य श्री ऐश्वर्य आर्य के साथ पखावज वादन एवं उनके बाद दिल्ली के पं बृजभूषण गोस्वामी ध्रुवपद गायन प्रस्तुत करेंगे।

तैलंग ने बताया कि समारोह में प्रताप आवड़ , पं मनमोहन नायक , मुन्नलाल भाट पखावज व हारमोनियम पर संगत देंगे। समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों में पाँच विश्व विद्यालयों के कुलपति रहे प्रो प्रवीण त्रिवेदी , टैगोर फ़ेलोशिप से हाल ही में सम्मानित नाट्यनिर्देशक भारत रत्न भार्गव , कला प्रमोटर डॉ के एल जैन सहित कला व शिक्षा क्षेत्र की अनेक हस्तियाँ मौजूद होंगी। समारोह में ट्रस्ट की वार्षिक ध्रुवपद की ई पत्रिका ध्रुवावाणी का विमोचन भी होगा। कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश होगा।