देश में अराजकता का माहौल बन रहा हैःतेजस्वी यादव

atmosphere- of- anarchy -is- being -created- in- the- country- Tejashwi-yadav-patna

पटना, 9 अगस्त । बिहार में आज तेजी से घूमे राजनीतिक चक्र के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बडा हमला बोला है ।

तेजस्वी यादव ने  कहा कि BJP बीजेपी जहां रहती है, जिसके साथ रहती है, उसे खत्म करने में लगी रहती है। पंजाब , महाराष्ट्र देखिए। पूरे उत्तर भारत में अब भाजपा का कोई बड़ा सहयोगी नहीं रहा।

उन्होने कहा कि देश में अराजकता का माहौल बन रहा है, सांप्रदायिकता फल.फूल रही है । सामाजिक न्याय प्रभावित हो रहा है। अर्थव्यवस्था देश की सुरक्षा के हाल खराब है ।उन्होने नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी का साथ छोडने पर तेजस्वी यादव ने कहा आज ही के दिन भारत छोड़ो आंदोलन छिड़ा था। आज बिहार ने देश को दिशा दिखाने का काम किया है कि जो जनता के लिए लड़ता है। जनता उसे स्वीकार करती है। जनता विकल्प चाहती है।