किसान गुस्से में , 24 फरवरी से फिर सडकों पर

Angry- farmers- again -on- the -streets- from -February 24-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 18 फरवरी । किसान महापंचायत खेत को पानी – फसल को दाम जैसी सहज अपेक्षा भी केंद्र एवं राज्य के बजट में पूरी नहीं हो पाने के विरोध में और अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 24 फरवरी से हजारों किसान पदयात्रा शुरू करेंगे ।

किसान महापंचयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर पदयात्रा के माध्यम से 28 फरवरी को शहीद स्मारक, पुराना गवर्नमेंट होस्टल पहुंचेगी जयपुर पहुंचेंगे ।

उन्होने कहा कि किसान अपनी पदयात्राएं आगरा-भरतपुर मार्ग पर दौसा से, दिल्ली-जयपुर मार्ग पर शाहपुरा-त्रिवेणी धाम , बीकानेर – सीकर मार्ग पर ब्रहमचारी आश्रम – श्रीमाधोपुर , उदयपुर-अजमेर मार्ग पर गणेश मंदिर दूदू एवं झालावाड – कोटा मार्ग पर टोंक जिले की निवाई अनाजमंडी से आरम्भ करेंगे। इसी सन्दर्भ में एक उपयात्रा 24 फरवरी को प्रात: 11 बजे जयपुर जिले की रेनवाल तहसील से आरम्भ कर 27 फरवरी को दूदू से आने वाली यात्रा में सम्मिलित होने का प्रस्ताव किसान सभा के राष्ट्रीय संयोजक बनवारी कुड़ी ने प्रेषित कर स्वीकृति चाही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून ,यमुना का पानी से जयपुर, सीकर, नागोर जिलो में पहुचाना एवं 1994 के समझोते की पालना करना,पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को पूर्ण करने के लिये लागत का बजट में आवंटन करते हुए 13 जिले के सभी बांधो एवं नदियों को जोड़ना ,परवन बहुउदेशीय सिंचाई परियोजना सहित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजनाओ को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिये संकल्प लाना औरआपदाओ से नष्ट हुई फसलो के लिए “जितना नुकसान — उतनी भरपाई” के आधार पर सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर यह पदयात्राएं होगी ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह पदयात्राएं शाहपुरा मार्ग से मुसद्दी लाल यादव,श्री माधोपुर मार्ग से सुन्दर भावरियां, निवाई मार्ग से सत्यनारायण सिंह,दौसा मार्ग से बत्ती लाल बैरवा एवं दूदू मार्ग से श्री रामगोपाल नेकाड़ी रहेंगे । 27 फरवरी को इन यात्राओ का ठहराव जयपुर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट बायपास के पास डीसीएम एवं अनाज मंडी चांदपोल पर प्रस्तावित है । इन सभी यात्राओं का 28 फरवरी को अपने – अपने स्थानों से पदयात्रा करते हुए शहीद स्मारक पहुचना आरम्भ हो जाएगा ।

जाट ने कहा कि पांचो मार्गों के संयोजन के लिए पूर्व न्यायिक अधिकारी श्रीकिशन गुर्जर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घासी राम फगोडिया, जितेन्द्र चौधरी, अभिषेक जैन (बिट्टू ) तेनात रहेंगे । इन यात्राओं में पदयात्री के रूप में भाग लेने के लिए 917 से अधिक किसान भागीरथी संकल्प ले चुके है और भागीरथी संकल्प लेने वालों का क्रम निरंतर चल रहा है ।

यमुना नदी जल लाओ संघर्ष समिति के मोहन लाल सैनी, खेमचंद यादव, परमानन्द पलसानिया, रामलाल जाट, गोपीराम दबास, अर्जुन सिंह दादरवल, हेमचंद रेंजर, भागीरथ गठाला शाहपुरा मार्ग पर संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं ।उन्होने कहा कि श्रीमाधोपुर नगर पालिका क्षेत्र में ट्रेक्टर रैली के उपरांत गाँव में संपर्क अभियान चलाया हुआ है । बारां जिले में 20 फ़रवरी को मोटर साइकिल रैली के साथ जागरण सभा होगी ।

उन्होने कहा कि इसके बावजूद सरकार ने सकारात्मक रूख नहीं अपनाया तो किसान महापंचायत विचार विमर्श कर अगला कार्यक्रम घोषित करेंगी ।