सरदारशहर:चूरू:5 नवम्बर। सरदार शहर सीट से विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए आज चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि का एलान किया । चूरू जिले की सरदारशहर सीट के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी ।
सरदारशहर विधान सभा की रिक्त सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम तय होने के साथ ही राजनीतिक क्षेत्रों में यह तय माना जा रहा है कि सरदारशहर सीट से स्व विधायक भंवर लाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को कांग्रेस चुनाव मैदान में उतारेगी ।
कांग्रेस दिग्गज ,तेजतर्रार और अपने धरती पकड रहे विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से उपजी सहानुभूति लहर को भुना कर इस सीट को अपने कब्जे में रखने के लिए पूरे प्रयास करेगी । सरदारशहर विधायक भंवर लाल शर्मा का गत 9 अक्टूबर को लम्बी बीमारी के बाद जयपुर में निधन हो गया था ।