भीम, ब्यावर 14 अक्टूबर । मजदूर किसान शक्ति संगठन द्वारा सूचना के अधिकार की 18वीं वर्षगांठ पर कल थाणा गांव में निकाली रैली निकाली ।
मजदूर किसान शक्ति संगठन ने वर्ष 1995 में भीलवाड़ा जिले की करेड़ा पंचायत समिति के थाणा गांव में सूचना के अधिकार को लेकर रैली निकाल कर जन सुनवाई की थी। सूचना के अधिकार के आंदोलन की शुरुआत मगरे के इलाके जिनमें। भीम और ब्यावर के आसपास का इलाका शामिल है। राजस्थान असंगठित मजदूर यूनियन के सचिव और सूचना के अधिकार आंदोलन से जुड़े रहे बालूलाल ने कहा कि एक छोटे से गांव में जब पहली बार रिकॉर्ड को बाहर निकाला और उसे जनता को पढ़कर सुनाया गया और जन सुनवाई हुई तो भ्रष्टाचार की जड़ें हिल गईं।
संगठन की ओर से भीम :राजसमंद: कललिया,रायपुर:पाली: में भी इस अवसर पर रैली निकाली ।