अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के विधा पुरस्कारों की घोषणा।

Announcement -of -the -genre -awards -of -the -International- World -Friendship -Forum-delhi-bopal-india

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर । अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच ने वर्ष 2022 के लिए विधा पुरस्कारों की घोषणा की है । भोपाल में अगले महिने प्रस्तावित राष्ट्रीय सम्मेलन में यह सम्मान प्रदान किए जाएंगे । सम्मान के अंतर्गत मानधन, श्रीफल, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा ।

संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीवास्तव के अनुसार इस वर्ष का राधा अवधेश स्मृति कथा सम्मान नीलिमा शर्मा दिल्ली के कथा संग्रह “कोई खुशबू उदास करती है को दिया जाएगा और द्वारका प्रसाद सक्सेना स्मृति कविता पुरस्कार आरती कुमारी मुजफ्फरपुर बिहार के कविता संग्रह धड़कनों का संगीत को प्रदान किया जाएगा ।

पुष्पा विश्वनाथ मेहता स्मृति कथा सम्मान पुष्पा सिन्हा दिल्ली के कथा संग्रह औरत कल आज और कल को, पाँखुरी सक्सेना लांबा स्मृति लघुकथा सम्मान महिमा श्रीवास्तव वर्मा भोपाल के लघुकथा संग्रह आदम बोनसाई को, डॉ शिव शरण द्विवेदी स्मृति कविता सम्मान
यशोधरा भटनागर देवास के कविता संग्रह तरंगिणी को पूजा स्मृति कविता सम्मान ब्रज श्रीवास्तव विदिशा के कविता संग्रह समय ही ऐसा है को दिया जाएगा ।

उन्होने बताया कि उदार गीत सम्मान डॉ मंजुला श्रीवास्तव रायपुर के गीत संग्रह प्रेमपत्र का सूखा पाटल को ,नंदन- नंदिनी स्मृति लघुकथा सम्मान आशा शर्मा बीकानेर के लघुकथा संग्रह मुफ्त की कीमत को ललिता-जयन्ती स्मृति गद्य सम्मान ( उपन्यास )प्रबोध गोविल जयपुर के उपन्यास ज़बाने यार मन तुर्की को प्रदान किया जाएगा ।