Jaipur जयपुर,6 जनवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों का विवादित आदेश जिसमें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किए गए लोकसेवकों के नाम और फोटो सार्वजनिक नहीं करने की बात कही गई थी ब्यूरों ने आज वापस ले लिया हॅै ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल ही इस आदेश को वापस लेने के सकेंत दे दिये थे ।
ब्यूरों के अतिरिक्त महानिदेशक प्रथम हेमंत प्रियदंशी ने 4 जनवरी को ब्यूरों के चौकी और यूनिट प्रभारी को भेजे आदेश में कहा गया था कि न्यायालय द्वारा दोषसिद्व नहीं हो जाने तक ट्रेप कार्यवाही में आरोपी का नाम, फोटो मीडिया या किसी व्यक्ति को विभाग में सार्वजनिक नहीं करे । इस आदेश को लेकर दो दिनों तक घमासान होता रहा ।
आखिर आज ब्यूरों के कामचलाउ अतिरिक्त महानिदेशक प्रथम हेंमत प्रियदर्शी ने 4 जनवरी को जारी आदेश को आज तत्काल प्रभाव से वापस लेने का आदेश जारी किया ।