जयपुर, 17 नवम्बर। राजस्थान पुलिस की राज्य विशेष शाखा जयपुर में श्वान दल हेतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी(कैनल-बॉय) के 8 रिक्त पदों पर चयन हेतु 21 नवम्बर 2022 से 10 दिसम्बर 2022 तक स्वयं के स्तर पर अथवा राज्य सरकार के अधीन संचालित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
आवेदन पत्र वैबसाईट http//recruitment2.rajasthan.gov.in पर भरे जाने हैं। पुलिस अधीक्षक आसूचना अभिजीव सिंह ने बताया कि पदों हेतु जारी विस्तृत विज्ञप्ति विभाग की वैबसाईट police. rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। इसमें फार्म भरने, आवेदन शुल्क अभ्यर्थी की आयु, पात्रता एवं अन्य समस्त जानकारियां उपलब्ध है।