सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

Army's -Cheetah -helicopter- crashes -in- Guwahati- Arunachal- Pradesh-india

गुवाहाटी:अरुणाचल प्रदेश : 16 मार्च ।भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर आज बोमडिला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार हेलीकॉप्टर हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। दोनों मृतक पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए के रूप में हुई है । सेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।photo courtesy social media