राजस्थान में कला और कलाकार जीवित रहें-विश्वेंद्र

Art -and- artists- should -survive -in -Rajasthan - Vishvendra-jaipur-india

जयपुर,19 फरवरी। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य में कला और कलाकार को सम्मान मिले ।

सिंह ने आज यहां दो दिवसीय साहित्योत्सव “शहरनामा” समारोह के उदघाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूरा प्रयास है कि राज्य में लोक कलाएं और लोक कलाकार जीवित रहें और सरकार के सहयोग से वे कला संवर्धन के जरिए पर्यटन के विकास में महती भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नई पर्यटन नीति में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी सभी ईकाइयों को पर्यटन नीति का लाभ उठाना चाहिए ।