ऑर्थराइटिस एक धीमा जहर, जीवनशैली को बदले अन्यथा बदलने पड सकते है घुटने । डॉ माथुर

Arthritis -is- a- slow- poison- change -lifestyle- otherwise -the- knee- may- have -to -be -changed- Dr -Mathur-udaipur-chitragupat-ajasthan-india

उदयपुर 27 फरवरी । श्रीचित्रगुप्त सभा उदयपुर एवं फोर्टी ऑर्थो, HCG हॉस्पिटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान मे श्रीचित्रगुप्त सभा भवन सेक्टर 4 मे आयोजित हुआ ।

शिविर मे अहमदाबाद के जाने माने वरिष्ठ अर्थोपेड़ीक एवं जॉइंट रेप्लेस्मेंट सीनियर सर्जन डॉ हिमांशु माथुर ने बताया कि बदलते जीवन शैली के कारण मोटापा, मधुमेह, ओर्थोराइटिस जैसी बीमारिया बढ़ रही है । ये बीमारिया ही घुटनो को ख़राब करने का एक कारण है जिसे हम हल्के मे ले लेते है ।

Arthritis -is- a- slow- poison- change -lifestyle- otherwise -the- knee- may- have -to -be -changed- Dr -Mathur-udaipur-chitragupat-ajasthan-india

डॉ माथुर ने बताया कि यदि घुटनो को सही रखना है तो अपनी जीवनशैली को बदले अन्यथा घुटनो को बदलना होगा, ऑर्थराइटिस एक धीमा जहर है । उन्होने कहा कि विगत 10-15 वर्षो मे बीमारी बढ़ी है एवं 45-55 वर्ष के लोगो मे ज्यादा घुटने प्रत्यारोपण हुए है ।उन्होंने बताया कि घुटने प्रत्यारोपण मे मोबिरिस्टोर तकनीक क्रन्तिकारी ला रही है साथ ही अब घुटना प्रत्यारोप 15-20 मिनिट मे संभव है एवं उसी दिन रोगी को अपने पैरो पर चलाया जाता है।

अहमदाबाद के जानेमाने वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ पार्थ जानी ने बताया कि स्पाइन एवं न्यूरो सर्जरी मे भी नई तकनीको का प्रयोग होने लगा है अब बिना सर्जरी के ब्रेन ट्यूमर निकला जा सकता है ।

श्रीचित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष डॉ गिरीश नाथ माथुर ने कहा कि श्रीचित्रगुप्त सभा मे पहली बार इस तरह का इतना बड़ा मेडिकल कैंप हुआ है यह कार्यकारिणी की एकजुटता एवं आपसी सामजस्य का प्रतीक है जिसमे  सर्वसमाज के 197 लोगो ने शिविर का लाभ लिया ।

उन्होने कहा की भविष्य मे समाज मे और भी कई सभी क्षेत्र से जुड़े कार्यक्रम होंगे कार्यकारिणी के महेंद्र माथुर, दिनेश माथुर, गोविन्द माथुर, गोपाल माथुर,दिलीप माथुर, सन्नी माथुर, एवं अरविन्द माथुर के साथ नरेंद्र माथुर,श्याम नारायण माथुर, अखिल माथुर, भवानी प्रकाश माथुर, शक्ति नारायण माथुर, जगदीश नारायण माथुर, रविन्द्र माथुर, राज कुमार माथुर, अंकित माथुर श्रीमती आशा माथुर एवं समाज के अन्य लोगो ने शिविर मे अपनी सेवाए दी ।