गुवाहाटी,22 फरवरी । मुख्य न्यायाधीश ने असम के 31 वें राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पद-गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
गुवाहाटी राजभवन में आज आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने गुलाब चंद कटारिया को पद-गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस मौके पर उनके परिवारजन, असम समेत राजस्थान के कई नेता मौजूद रहे ।
शपथ ग्रहण के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उनके कैबिनेट सहयोगियों , गणमान्य नागरिकों , एवं अधिकारियों ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को बधाई दी ।
निवर्तमान राज्यपाल प्रोफ़ेसर जगदीश मुखी के राज्यपाल पद पर कार्यकाल पूरा होने के चलते कटारिया को राज्यपाल नियुक्त किया गया है।