अजमेर, 5 अप्रैल । भ्रश्टाचार निरोधक ब्यूरों ने आज संभागीय आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित रीडर कम सहायक प्रषासनिक अधिकारी को 96 हजार रूपए की रिष्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफतार किया गया ।
ब्यूरों के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदशी के अनुसार परिवादी के पक्ष में फेैसला करवाने की एवज में 96 हजार रूपए की रिष्वत लेते हुए सहायक प्रषासनिक अधिकारी याकूब बख्श को गिरफतार किया गया है । ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है और उसके ठिकानों पर तलाषी ले रहा है ।