खोबरा भैरव मन्दिर के जीर्णोद्धार का आश्वासन

Assurance- of- renovation -of- Khobra- Bhairav- ​​Temple-kayastha-samaj-ajmer-rajasthan-india

अजमेर,10 सितम्बर  । अजमेर कायस्थ समाज ने प्रदेश की उद्योग एवं देवस्थान विभाग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत और आर•टी•डी•सी• चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर खोबरा भैरव मन्दिर के जीर्णोद्धार के कार्य करवाने की मांग की गई है ।

कायस्थ समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जवाहर रंगमंच पर यह ज्ञापन सौपा ।राठौड ने आश्वासन दिया है कि कार्य जल्द चालू हो जाएगा और इस कार्य की जिम्मेदारी अजमेर ए डी एम सिटी राजेन्द्र सिंह को दी है ।

कायस्थ समाज की ओर से एडवोकेट अनिल नाग साहब,आदित्य माथुर, राकेश राजोरिया, कपिल माथुर,विभोर माथुर, मधुर माथुर व निखिल माथुर उपस्थित रहे ।