भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला

Attack- on- Bhim -Army -Chief- Chandrashekhar-devband-uttarpradesh-india

देवबंद (उत्तर प्रदेश)  28 जून । देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर आज अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। हमले में चन्द्रशेखर बाल बाल बच गए ।

सूत्रों के अनुसार अज्ञात हमलावरों द्वारा चलाई गयी गोली चन्द्रशेखर के कमर में गोली लगी है। हमलावर भागने में कामयाब हो गए । मौके पर मौजूद लोगों ने चन्द्रशेखर को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाय जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।